प्रियंका का एलबम
ख़ुद की पब्लिसिटी कैसे करनी है, अगर यह आपको सीखना है तो प्रियंका चोपड़ा से मिल लीजिए. आजकल वह इसी काम में जोरों से लगी हुई हैं. वह जल्द ही अपना एक एलबम लांच करने वाली हैं. यही वजह है कि इन दिनों वह हर किसी के सामने अपने एलबम का गुणगान करने लगती हैं. हाल में जब वह कुणाल कोहली की फिल्म तेरी मेरी प्रेम कहानी की शूटिंग लंदन में कर रही थीं तो वह सेट पर न बैठकर अपने दोस्त गोल्डी बहल के पास चली जातीं और हर समय उनसे अपने एलबम पर ही डिस्कस करतीं. इसके अलावा वह सेट पर एक्टर अली जाफर को भी अपने एलबम के बारे में बता-बताकर पका चुकी हैं. यही हाल फिल्म बर्फी की शूटिंग के दौरान था, जहां वह रणबीर कपूर से घंटों अपने एलबम के बारे में बात करती रहती थीं. प्रियंका का कहना है कि उनके सारे दोस्त बहुत अच्छे हैं और वे उनके एलबम में दिलचस्पी ले रहे हैं. प्रियंका, सच तो यह है कि आपने अपना पीआर करने का अच्छा तरीक़ा ढूंढ निकाला है. अब देखना यह है कि आप सफल कितनी होंगी.
Latest posts by चौथी दुनिया ब्यूरो (see all)
- नाबालिग से बलात्कार मामले में कल आएगा आसाराम पर फैसला - April 24, 2018
- खाने के साथ खा सकते हैं चम्मच और प्लेट, पढ़ें पूरी खबर - April 24, 2018
- पार्टियों में दबा कर खाते हैं खाना तो आज ही छोड़ दे ये आदत, खतरे में हैं जिंदगी - April 24, 2018