विद्या शो पीस नहीं
फिल्म द डर्टी पिक्चर्स की सफलता के बाद विद्या बालन का दिमाग़ सातवें आसमान पर पहुंच गया है. वह अब कोई भी ऐसी फिल्म नहीं करना चाहतीं, जिसमें अभिनेत्री को ग्लैमर बढ़ाने के लिए साइन किया जाता हो. उन्होंने फिल्म शूटआउट एट वडाला में काम करने से इंकार कर दिया है. इसके पीछे कहा यह जा रहा है कि विद्या अब किसी पुरुष प्रधान फिल्म में काम नहीं करना चाहती हैं. उनका मानना है कि ऐसी फिल्मों में एक्ट्रेस को महज़ शो पीस की तरह पेश किया जाता है. खास बात यह है कि द डर्टी पिक्चर की निर्माता एकता कपूर ही शूटआउट एट वडाला का भी निर्माण कर रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि कहीं विद्या और एकता के बीच कोई मनमुटाव तो नहीं हो गया, लेकिन हम बता दें कि ऐसी कोई बात नहीं है. अब विद्या स़िर्फ वही फिल्म करना चाहती हैं, जिसमें उनका रोल दमदार हो. उनका मानना है कि मल्टी स्टारर फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का बेहतर प्रदर्शन संभव नहीं है.
Latest posts by चौथी दुनिया ब्यूरो (see all)
- सीतापुर: बाप ने अपनी सगी बेटी को हैवानों के हवाले कर दिया और फिर… - April 19, 2018
- अरबों की संपत्ति छोड़ सन्यासी बना हीरा कारोबारी का बेटा - April 19, 2018
- जज लोया की मौत पर नहीं होगी SIT जांच, SC ने मामले को बताया आधारहीन - April 19, 2018