प्रियंका को सलमान ने दिखाया बाहर का रास्ता, सब हो गए हैरान
नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल): बिग बॉस के घर में इस वीक काफी लड़ाई झगड़ा और तनाव भरा रहा, लेकिन बिग बॉस ने घर वालो को उनके प्रियजनों से मिलने का औसर मिला.
बड़ी खबर यें है कि वीकेंड के बार में प्रियंका जग्गा पर आई है आफत. अपने व्यावहार के चलते होंगी घर से सीधे बाहर क्योंकि इस बार घर वाले से नही प्रियंका ने सलमान से लड़ाई मोल ली हैं और इसका नतीज़तन ये हुआ कि प्रियंका को बिग बॉस के घर से निकाल दिया गया.
Read Also: बर्थ-डे स्पेशल : फ़कीर का गाना सुनकर इंस्पायर हुए थे मोहम्मद रफ़ी
ख़बरों की मानें तो शुक्रवार को ये एपिसोड शूट हो चुका है और पिछले हफ़्ते प्रियंका के बुरे बिहेवियर और गाली गलौज के वजह से वीकेंड का बार उन पर हावी था. सलमान खान ने प्रियंका को समझने की कोशिश किया तो प्रियंका ने बहुत ही बेशर्मी के साथ बोला- मैं तो फिर करूंगी.
प्रियंका ने अपने रूड बेहेवियर से सलमान को इतना गुस्सा दिला दिया कि गुस्से में आकार सलमान ने बिग बॉस के घर से बाहर जाने का फरमाएं सुना दिया.
सलमान का गुस्सा इतने पर ही नही खत्म हुआ, उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर कलर्स चैनल ने प्रियंका के साथ काम किया तो सलमान कलर्स चैनल के साथ कभी काम नहीं करेंगे.
Latest posts by राज लक्ष्मी मल्ल (see all)
- नेक पेन को नज़रंदाज़ किया तो पड़ जाएंगे लेने के देने - October 2, 2017
- ऐसे पहचाने बोन कैंसर के लक्षण, सही ज्ञान से बच सकती है जान - September 20, 2017
- फैशन की दुनिया तेजी से बढ़ रहा है परमानेंट मेकअप, जानिए खास बातें - September 18, 2017