नया साल लाएगा सोनम के लिए सौगात, हाथों में रचेगी मेहंदी
नई दिल्ली, (राज लक्ष्मी मल्ल): बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों अपनी रील लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में हैं. खबरों की माने तो पिछले काफी दिनों से सोनम बिजनेसमैन आनंद आहूजा को डेट कर रही हैं, और उनके साथ कमिटेड हैं. फ़िलहाल अब खबरों में आ रहा है कि दोनों इस रिलेशन को एक स्टेप आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसका मतलब दोनों अगले साल शादी कर सकते हैं. हालांकि सोनम से जब इस बारे में पूछा गया तो सोनम में इन बातो को पूरी तरह से गलत बताया.
Read Also:… तो इसलिए ठुकराया प्राची देसाई (Prachi Desai) ने विज्ञापन का ऑफर
इतना ही नही सोनम ने कहा है कि उनकी पर्सनल लाइफ को पर्सनल ही रखा जाये. बता दें कि सोनम और आनंद ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ की सक्सेस पार्टी में पब्लिक अपीयरेंस दी थी.
एक खबर की माने तो कुछ समय पहले दोनों लंदन में छुट्टियां मनाने भी गये थे. लेकिन दोनों ने कभी इस रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कुछ नहीं कहा है. कुछ दिनों पहले लंदन में सोनम अपने एक करीबी दोस्त की सगाई में अपनी बहन रिया कपूर के साथ पहुंची थी, जहां आनंद आहूजा भी उस सगाई में मौजूद थे.
Latest posts by राज लक्ष्मी मल्ल (see all)
- नेक पेन को नज़रंदाज़ किया तो पड़ जाएंगे लेने के देने - October 2, 2017
- ऐसे पहचाने बोन कैंसर के लक्षण, सही ज्ञान से बच सकती है जान - September 20, 2017
- फैशन की दुनिया तेजी से बढ़ रहा है परमानेंट मेकअप, जानिए खास बातें - September 18, 2017