सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच, टॉक टू एके कैंपेन में धांधली का आरोप
आप सरकार के सोशल मीडिया अभियान ‘टॉक टू एके’ से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज कर ली है. दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत पर प्राथमिक जांच दर्ज की गई है.
आप सरकार के सोशल मीडिया अभियान ‘टॉक टू एके’ से जुड़ी कथित अनियमितताओं के सिलसिले में सीबीआई ने आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज कर ली है. दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग की शिकायत पर प्राथमिक जांच दर्ज की गई है.
शिकायत में आरोप है कि दिल्ली सरकार ने ‘टॉक टू एके’ को बढ़ावा देने के लिए एक जानी-मानी जनसंपर्क कंपनी के परामर्शदाता को नियुक्त किया था. इस कार्य के लिए डेढ़ करोड़ रुपये का एक प्रस्ताव तैयार किया गया था. इसमें साथ ही कहा गया है कि प्रधान सचिव की आपत्तियों के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और सलाहकार ने राशि को खर्च किया.
Latest posts by चौथी दुनिया ब्यूरो (see all)
- सीतापुर: बाप ने अपनी सगी बेटी को हैवानों के हवाले कर दिया और फिर… - April 19, 2018
- अरबों की संपत्ति छोड़ सन्यासी बना हीरा कारोबारी का बेटा - April 19, 2018
- जज लोया की मौत पर नहीं होगी SIT जांच, SC ने मामले को बताया आधारहीन - April 19, 2018