बड़े परदे पर धमाल मचाएगी ऋतिक और अक्षय कुमार की जोड़ी
नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : बॉलीवुड में वैसे तो कई स्टार हैं जो पूरी शिद्दत के साथ अपना काम करते हैं और परदे पर अपनी पूरी एनर्जी झोंक देत हैं. इन्ही सितारों में अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन का नाम सबसे ऊपर आता है. अब खबर आ रही है की ये दोनों सितारे जल्द ही एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आयेंगे.
जानकारी के मुताबिक ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन एक फिल्म बनाने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड के ये दोनों सितारे साथ काम करेंगे. इस फिल्म को लेकर अभी योजना बनाई जा रही है. अगर दोनों सितारों की रजामंदी मिल जाएगी तो फिल्म का काम आगे बढ़ाया जायेगा.
अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन एक दूसरे के पड़ोसी भी हैं. साथ ही एक दुसरे के अच्छे दोस्त भी है. अब अगर ये दोनों सितारे एक साथ काम करते हैं तो एक दोनों की जोड़ी देखने लायक होगी.
कुछ दिन पहले ऋतिक रोस्झां की पत्नी सुजैन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें रितिक साथ दिखाई देते हैं. फोटो में साथ में अक्षय कुमार , ट्विंकल खन्ना, गायत्री जोशी और विकास ओबेरॉय भी हैं. अब ऋतिक और अक्षय के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.
Latest posts by विनीत सिंह (see all)
- रेस-3 में तड़का लगाने को लखन हैं तैयार, सलमान ने किया ऐलान - December 8, 2017
- पाटीदारों से बिगड़ा कांग्रेस का समीकरण, वि.स. चुनाव में आ सकती है आफत - November 20, 2017
- दिल्ली से सटे नोएडा में नाबालिग ने गर्भवती महिला पर चढ़ाई कार - November 13, 2017