आरुषि हत्याकांड: आज आएगा इलाहबाद हाईकोर्ट का फैसला
नोएडा के बहुचर्चित आयुषी और हेमराज मर्डर केस में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फैसला आ सकता है. इस मामले में सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए डेंटिस्ट दंपति राजेश और नुपुर तलवार ने फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील दाखिल की थी। फिलहाल नुपुर तलवार और राजेश तलवार गाज़ियाबाद की डासना जेल में बंद हैं.
29 अगस्त 2016 को उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद नुपुर कुछ दिनों के लिए पैरोल पर रिहा की गई थी। सीबीआई कोर्ट ने नवंबर 2013 में तलवार दंपति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अपील पर न्यायमूर्ति बी.के. नारायण एवं न्यायमूर्ति ए.के. मिश्र की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हो रही है। इससे पहले, अदालत ने 11 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षा कर लिया था। हालांकि बाद में अदालत ने सीबीआई की कुछ दलीलों में विरोधाभास पाते हुए सुनवाई को फिर से शुरू करने का फैसला किया। फिर अदालत ने अपना फैसला 12 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया।
आपको बता दें कि 16 मई साल 2008 को 14 साल की आरुषि तलवार की लाश उसी के घर में पाई गयी थी. बता दें कि आयुषी का गला रेट कर उसकी हत्या कर दी गयी थी और इस हत्या का शक घर के नौकर हेमराज के ऊपर जताया जा रहा था लेकिन अगले ही दिन हेमराज का शव भी फ़्लैट की छत पर पाया गया जिसके बाद
नोएडा पुलिस ने 23 मई को डॉ राजेश तलवार को बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच एक जून को सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई की जांच के आधार पर गाजियाबाद की सीबीआई अदालत ने 26 नवंबर, 2013 को हत्या और सबूत मिटाने का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद से तलवार दंपति जेल में बंद हैं।
Latest posts by विनीत सिंह (see all)
- रेस-3 में तड़का लगाने को लखन हैं तैयार, सलमान ने किया ऐलान - December 8, 2017
- पाटीदारों से बिगड़ा कांग्रेस का समीकरण, वि.स. चुनाव में आ सकती है आफत - November 20, 2017
- दिल्ली से सटे नोएडा में नाबालिग ने गर्भवती महिला पर चढ़ाई कार - November 13, 2017