आम आदमी पार्टी के बागी नेता और अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे मंत्री कपिल मिश्रा ने बीजेपी जॉइन कर ली है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने की मौजूदगी में कपिल मिश्रा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. कपिल मिश्रा के साथ ही आम आदमी पार्टी की  महिला इकाई की प्रमुख ऋचा पांडेय ने भी बीजेपी आज बीजेपी में शामिल हुई. 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस मौके पर कहा कि ‘‘मैं कपिल मिश्रा और ऋचा पांडे का बीजेपी में स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांत पर चलते हुए दिल्ली की सेवा करेंगे.’’

आपको बता दें कि मई 2017 में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. तो वहीँ बीते दिनों करावल नगर से विधायक बने कपिल मिश्रा को दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल  दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य करार दे दिया था. हालाकिं कपिल मिश्रा ने स्पीकर के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है.इस दौरान उनकी बीजेपी नेताओं से नजदीकियां बढ़ी और वे मई में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए प्रचार करते नजर आए.

Adv from Sponsors