जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा तहसील में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए। शहीदों में सीआरपीएफ का 1और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के 2 जवान शामिल है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर हंदवाड़ा में मोबाईल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. वहीं  मेंढार, बालाकोट और कृष्णा घाटी सेक्टर में भी  पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की हुई है।
 
वाड़ा में हंदवाड़ा तहसील के बाबगुंड गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाक़े की घेराबंदी कर दी।जिसके बाद गांव में आने जाने के सभी रास्ते बंद करते हुए आतंकियों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बालों ने घरो में  तलाशी अभियान शुरू किया था।  

लेकिन तलाशी  अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में बदल गया। 

वहीँ जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलियां चलाईं, जिससे शुक्रवार को एक व्यक्ति घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला जिले में उरी के कमलकोट इलाके में गुरुवार शाम भारतीय चौकियों और गांवों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, उन्होंने बताया कि रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तानी गोलीबारी का उचित जवाब दिया।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और ऐसे समय में पाकिस्तानी सैनिकों ने यह संघर्ष विराम उल्लंघन किया है। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

Adv from Sponsors