
नई दिल्ली: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने गुरमीत रामरहीम की संपत्ति अटैच करने के आदेश दिए है। बता दें कि आज गुरमीत राम रहीम पर सीबीआई अदालत पंचकुला में फैसला सुनाया गया है जिसमें उन्हें साध्वी बलात्कार मामले का दोषी पाया गया है. इस मामले में उनपर सोमवार को सजा सुनाई जाएगी.
इस मामले में हाईकोर्ट ने कहा है कि हिंसा में जो भी नुकसान होगा उसकी भरपाई डेरा सच्चा सौदा से की जाए। हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आजतक पुलिस को ऐसे पिटता नही देखा। हाईकोर्ट ने डेरे की संपत्ति का पूरा ब्यौरा मांगा है और कहा है कि हिंसा करने वालों को बख्शना नहीं और कोई नेता या मंत्री कार्रवाई में बाधा डाले तो उसपर एफआईआर की जाए।
आपको बता दें हिंसा की आग दिल्ली में पहुँच चुकी हैं जिसमें अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें कई पत्रकार भी शामिल हैं. इस मामले में प्रदर्शनकारी लगातार हिंसा कर रहे हैं लेकिन प्रशासन मौन है और किसी भी प्रदर्शनकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.