देश में एक बार फिर से आईपीएल का डंका बजने वाला है जिसके लिए देश भर के क्रिकेट प्लेयर्स पर बोली लगने का सिलसिला शुरू हो चुका है, बता दें कि इन खिलाड़ियों में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसपर सबसे ऊंची बोली लगाकर राजस्थान की टीम ने अपना बना लिया है. यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि जयदेव उनाडकट हैं जिन्होंने 2017 आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेलते हुए ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था.
एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस वाले उनाडकट की बोली सबसे पहले चैन्नई सुपर किंग्स ने लगाई। चेन्नई को पहले पंजाब से टक्कर मिली और बोली 3 करोड़ तक पहुंच गई।
Read Also: धुआंधार बैटिंग के बाद कोहली ने मैदान पर किया ये चौंकाने वाला काम
दोनों के बीच उनाडकट को अपनी टीम में शामिल करने की होड़ 11 करोड़ तक पहुंच गई। लेकिन यहां तक आकर चेन्नई पीछे हट गई और लगा जैसे वह इस साल पंजाब के लिए खेलते दिखाई देंगे, लेकिन इस बीच राजस्थान रॉयल्स नीलामी में कूदा और 11.50 करोड़ की बोली लगा दी। पंजाब इसके बाद आगे हिम्मत नहीं दिखा पाया और इस तरह उनाडकट को राजस्थान ने हासिल किया।