पाकिस्तान दुसरे देशों के लिए आतंकवादी पालता है और खुद अपने देश में दहसत फैलता है. हमेशा अपने पक्ष में सफाई पेश करने वाले पाकिस्तान ने अपने ही देशवासियों को परेशान करना शुरू कर दिया है. जी हां, पाकिस्तान में हिन्दू सुरक्षित नहीं है, क्योंकि वहां के हिंदुओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इतना ही नहीं अत्यचार का वजह जानकार आप भी चौंक जाएंगे.
दरअसल पाकिस्तान से एक ताजा मामला सामने आया है. मामला सिंध प्रांत के शिकारपुर का है. यहां एक हिंदू व्यापारी का सिर, मूंछ और भौंहें इसलिए मुंड़वां दी, क्योंकि उसने सूद पर पैसे उधार दिए थे. जी हां, सिर्फ उधारी की वजह से व्यापारी को बुरी तरह से सरेआम सर्मिन्दा किया गया है.
बता दें कि इस बारे में पाकिस्तान में काम कर रहे मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने ट्वीट कर दावा किया है कि शिकारपुर पुलिस ने सूद के पैसों पर उधार देने वाले एक हिंदू व्यापारी का सिर, मूंछ और भौंहें मुंड़वां दीं.
ये भी पढ़ें: काबुल में भीषण बम धमाका, आतंकियों ने पहले से की थी प्लैनिंग
कपिल देव में अपने ट्वीट में लिखा कि हिंदू व्यापारी चुन्नीलाल का बेशर्मी से बाल इसलिए मुंड़वां दिए गए क्योंकि वह अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय से आता है और उसने सूद पर उधारी ली थी.
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ आए दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के मामलों पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई थी.