कॉमेडी के बेताज बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा जल्द ही अपने नए शो के साथ टीवी स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ से फैन्स को हंसाने वाले कॉमेडियन के इस नए शो का प्रीमियर अक्टूबर के महीने में होगा. खबर हैं कि कपिल अपने प्रतिद्वंदी कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ टीवी स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके साथ ही कॉमेडियन भारती सिंह के भी कपिल के इस शो का हिस्सा होने की खबर आ रही थी.
लेकिन इस खबर पर अब खुद भारती सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, मैं पहले से ही इंडिया गॉट टैलेंट को होस्ट कर रही हूं, ऐसे में मेरे पास दूसरा कोई शो करने का समय नहीं है. भारती ने आगे कहा- अगर ऐसी कोई खबर होती तो वह इसे दिल से स्वीकार करती.
भारती ने आगे कहा- रुलाने वाले दुनिया में बहुत हैं लेकिन हंसाने वाले बहुत कम हैं. कपिल जब भी टीवी पर वापसी करेंगे, शो उनका ही होगा. वो हमें शामिल नहीं करेंगे. हालांकि मैं खुशी से उनके शो का हिस्सा बन जाऊंगी. लोग कपिल से बहुत प्यार करते हैं और मुझे यकीन है कि वे कपिल को उनके किए की माफी भी दे देंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि यह खबर सच हो जाए और कपिल मुझे बुलाएं.
वहीं, अपने नए शो को लेकर उत्सुक कपिल शर्मा ने खुद को फिट करने के लिए वर्क आउट भी शुरू कर दिया है. कपिल की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. टीवी पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स के सामने इस बार कपिल शर्मा बिल्कुल नए कलेवर में सामने आने वाले हैं. अब देखने वाली बात होगी कि कपिल के इस नए शो को दर्शक कितना पंसद करते हैं.