बीते दिनों इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन कांग्रेस ने उन तमाम संभावनाओं को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अजय माकन कोई इस्तीफा नहीं दे रहे हैं.
दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ये बात सच है कि अजय माकन कुछ दिनों के लिए अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के बाबत पार्टी के कामकाज से अवकाश ले रहे हैं, क्योंकि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने पार्टी से कुछ दिनों के लिए अवकाश लिया है, लेकिन पार्टी के आलाकमान ने उनके इस्तीफे की संभावनाओं को सिरे से खारिज किया है.
गौरतलब है कि उनका स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते वो पार्टी को पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं और न ही किसी काम में अपना योगदान दे पा रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी के हाईकमान ने कहा कि जैसे ही उनका स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा वैसे ही वो पार्टी को पूरा समय देंगे.
सूत्रों के मुताबिक, अजय माकन बीते दिनों पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी से इस मसले को लेकर मुलाकात की थी. तभी से सियासी गलीयारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. आपको बता दें कि इस साल फरवरी में अजय माकन को लेकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का बयान आया था कि माकन के कार्य करने की शैली के चलते पार्टी को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ा है.
कांग्रेस ने अजय माकन के इस्तीफा देने की खबरों को सिरे से किया खारिज
