बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के जन्म के दो साल बाद वापस बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं. हाल ही में वो फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आई थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई. बता दें कि करीना के पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहें हैं. बता दें करीना से जुड़ी एक खुशखबरी सुनने में आ रही है कि फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ करीना अब जल्द ही रेडियो शो में हाथ आजमाने जा रही हैं.
करीना कपूर खान अपने करीबी दोस्त करण जौहर के नक्शे कदम पर चल रही हैं. करण जौहर ने तो अपना डेब्यू रेडियो पर कर लिया और अब करीना भी उनके पीछे-पीछे उसी राह पर निकल पड़ी हैं. बता दें करीना भी बहुत जल्द ही रेडियो पर डेब्यू करने जा रही हैं. वे अपने एक रेडियो शो को जल्द ही होस्ट करती हुई सुनाई देंगी. करीना का ये शो दिसंबर से ऑन एयर होने की संभावना है. करीना ने अपने इस नए काम की जानकारी बुधवार को हुए एक फोटोशूट के दौरान दी.
सूत्र के मुताबिक, करीना कपूर खान ने अपने इस शो के बारे में करण जौहर से बातचीत की. करण जौहर के शो ‘कॉलिंग करण’ की ही तरह करीना का ये शो भी ‘इश्क 104.8 एफएम’ पर आएगा और करीना शो के दौरान लोगों के साथ कनेक्ट रहेंगी. करीना इसके लिए बहुत जल्द रिकॉर्डिंग भी शुरू करने वाली हैं. मालदीव से लौटने के बाद करीना ने खुद इस खबर की जानकारी दी है.