मुंबई: मुंबई पुलिस के सांस्कृतिक उत्सव के लिए हर साल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज एक साथ आते हैं और पुलिसकर्मियों के लिए कुछ धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हैं. मंच पर बॉलीवुड स्टार्स की मौजूदगी से वहां मौजद सभी लोगों का मूड खुश हो जाता है. पिछले कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी ये शो बेहद एंटरटेनिंग रहा.जहां बॉलीवुड कलाकार जैसे शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सारा अली खान, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, परिणीति चोपड़ा, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, कार्तिक आर्यन के साथ कई और स्टार्स ने स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी.
सारा अली खान ने अपनी लास्ट रिलीज फिल्म ‘सिम्बा’ के गाने ‘आंखे मारे’ पर परफॉर्म किया, वहीं शाहरुख खान अपने करिश्माई अवतार में नजर आए. दूसरी तरफ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी स्टेज शेयर किया और तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है. आलिया भट्ट ने शाहरुख के साथ भी परफॉर्म किया. इसके अलावा एक और एक्ट्रेस जिसने सबके दिलों को धड़कने पर मजबूर कर दिया वो थीं कैटरीना कैफ. कैटरनी लाल रंग के अटायर में किसी परी से कम नहीं लग रही है.
इवेंट के कुछ फोटोज और वीडियोज देखे सकते है.
#SaraAliKhan debuts at #Umang2019 too 😊 pic.twitter.com/LdBFNOUEaf
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) January 27, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
#ajaydevgan #akshaykumar #ranveersingh at #mumbaipolice show #umang2019 @viralbhayani
View this post on Instagram
Video- Ranbir Kapoor at #UmangPoliceShow2019 #Umang2019 #Ranbir #Bollywood
View this post on Instagram
कुल मिलाकर उमंग 2019 धमाकेदार रहा , जहां बॉलीवुड स्टार्स पूरी तरह अपने रंग में दिखाई दिए .