नई मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे नवी मुंबई में स्थित घणसोली के सेक्टर 15 से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में बताया जा रहा है की पाम बीच के करीब सड़क पर पैराशूट से दो संदिग्ध लोगों को उतारते देखा गया. घटना शनिवार रात की है, जब पैराशूट से उतरे 2 विदेशी नागरिक एक कार में सवार हो कर वहां से फरार हो गए. घबराए स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से जब जानकारी हासिल करनी चाही तो सीसीटीवी फुटेज में भी दो व्यक्ति चलकर जाते दिख रहे थे लेकिन सीसीटीवी का वीडियो साफ ना होने की वजह से पुलिस को स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि पैराशूट से उतर कर विदेशी नागरिक के देश में प्रवेश होने की बात गलत है वहीं दूसरी तरफ एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया है, कि उसने खुद देखा है कि दो लोग पैराशूट से उतरकर कार में सवार होकर चले गए हालांकि पुलिस मामले की सरगर्मी से पड़ताल कर रही है.
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में एक तरफ से दहशतगर्दियों की घुसपैठ को लेकर डर का माहौल बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस स्थानीय लोगों को अफवाह फैलाने से बचने के लिए अपील कर रही है, कुल मिलाकर मामला काफी संवेदनशील है क्योंकि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है और साथ ही अगर कोई विदेशी नागरिक इस तरह से भारत की सीमा में प्रवेश करता है तो यह एक बड़े आतंकवादी हमले की दस्तक हो सकती है, इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, पुलिस का कहना है कि वह पुरजोर तरीके से अपनी जांच कर रही है और लोगों को दहशत में रहने की जरूरत नहीं है.