जयपुर: राजस्थान के जयपुर में मंगलवार कि सुबह करीब साढ़े सात बजे एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। शहर के चाकसू के पास एक रोडवेज बस पुल से 30 फीट नीचे तलाब में गिर गई। हादसे की शिकार हुई बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। बस में हादसे के वक्त करीब 25 लोग सवार थे। यात्रियों की किस्मत अच्छी थी कि हादसे के वक़्त तालाब में पानी कम था। जिस वजह से बस पूरी तरह नहीं डूबी। इस दौरान चाकसू पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हादसा सुबह चाकसू के शीतला माता मंदिर के पास ढकाव पुलिया पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर तलाब में जा गिरी। जिस वक्त हादसा हुआ बस में बच्चे और बुजुर्ग भी सवार थे। सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी हैं।
जयपुर कलेक्टर जगरूप सिंह ने बताया कि बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल 25 लोग सवार थे। कुछ लोेगों को चोटें आईं हैंं उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।