सर्बियन मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्तानकोविक ने इंटरनेट पर अपनी हॉट फोटोज से सनसनी मचा रखी है। इस सर्बियन मॉडल की तस्वीरें देख आप घायल हो जाएंगे। इन्होंने बादशाह के साथ ‘DJ Wale Babu’ गाने पर तहलका मचाया था।

(तस्वीर साभार : Instagram)
सर्बियन मॉडल और अभिनेत्री नताशा स्तानकोविक ने इंटरनेट पर अपनी हॉट फोटोज से सनसनी मचा रखी है। इस सर्बियन मॉडल की तस्वीरें देख आप घायल हो जाएंगे। इन्होंने बादशाह के साथ ‘DJ Wale Babu’ गाने पर तहलका मचाया था।

(तस्वीर साभार : Instagram)
Natasa Stankovic का जन्म सर्बिया में हुआ था। वह 2012 में मुंबई आईं और फिल्मों में करियर बनाया।

(तस्वीर साभार : Instagram)
Natasa इंडियन रिएलिटी शो बिग बॉस 8 की एक्स कंटेस्टंट रह चुकी हैं।

(तस्वीर साभार : Instagram)
उनका हॉट और बोल्ड अवतार उनके फॉलोअर्स की नींद उड़ा देता है। खासतौर पर इस तस्वीर में जहां वह ब्लैक बिकिनी में ब्लैक लेदर जैकेट पहने हुए नजर आईं।

(तस्वीर साभार : Instagram)
इस ट्रांसपैरेंट सिल्वर कपडे में नताशा बेहद बोल्ड लुक में दिख रही हैं। इस ड्रेस की चमक निश्चित रूप से आपकी आंखों को रौशन कर देगी।

(तस्वीर साभार : Instagram)
इस 26 साल की अभिनेत्री ने साल 2013 में अभिनेता अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की फिल्म ‘सत्याग्रह’ में डान्सर के रूप में अपनी शुरुआत की।

(तस्वीर साभार : Instagram)
बादशाह के लोकप्रिय वीडियो सॉन्ग ‘डीजे वाले बाबू’ में 2015 में डांस परफॉर्म करने के बाद फेमस हुई।

(तस्वीर साभार : Instagram)
Natasa Stankovic ने अभिनेता अक्षय कुमार स्टारर हॉलिडे: ए सोल्जर इज़ नेवर ऑफ ड्यूटी, सनी देओल स्टारर ‘ढिश्कियाऊं’ और अजय देवगन स्टारर ‘एक्शन जैक्सन’ में कैमियो किया है।

(तस्वीर साभार : Instagram)
अर्जुन रामपाल के साथ अभिनेत्री नताशा डेटिंग कर रही हैं। नताशा और अर्जुन ने फिल्म ‘डैडी’ में साथ काम किया जो साल 2017 में रिलीज़ हुई।

(तस्वीर साभार : Instagram)
नताशा न केवल मॉडल और अभिनेत्री हैं बल्की वह एक कमाल की डांसर भी हैं। उन्होंने सत्रह साल तक बैले डांस स्कूल में पढाई की है।

(तस्वीर साभार : Instagram)
Natasa सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और अपने बोल्ड फोटोज शेअर करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 400k फॉलोअर्स हैं।