सतना: मध्यप्रदेश में अपहरण की बढ़ती घटनाएं कमलनाथ सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकती है, ताजा घटना सतना जिले के चित्रकूट की है जहां स्कूल बस से घर लौट रहे जुड़वा (बच्चों) भाइयों का बदमाशों ने अगवा कर लिया। बदमाशों ने पहले बंदूक दिखाकर स्कूल बस को रुकवाया और फिर दोनों बच्चों को बस से उठाकर ले गए। स्कूल बस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। दोनों बच्चे चित्रकूट के एसपीएस स्कूल में पढ़ते हैं। मंगलवार को छुट्टी के बाद स्कूल बस से सतना स्थित घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि अपहृत बच्चों का नाम शिवम और देवांग हैं। दोनों की उम्र 5 साल है। बच्चों के पिता का नाम बृजेश रावत है। वह तेल व्यवसायी हैं।
पुलिस को घटना की सूचना के बाद इलाके में नाकेबंदी करवा दी गई है। बच्चों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने पहले बस रुकवाई। फिर, हथियार लहराते हुए एक नकाबपोश बदमाश बस में चढ़ा और दोनों बच्चों को उठाकर ले गया। बाद में बाइक में बच्चों को बैठाकर बदमाश भाग गए। वारदात के दौरान बस में अन्य बच्चे, चालक और कंडक्टर भी थे। लेकिन, बदमाशों के पास हथियार होने के चलते किसी ने भी घटना का विरोध नहीं किया। पुलिस के अनुसार बच्चों का अपहरण क्यों किया गया? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस, परिजनों से पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है। साथ ही, जिस अंदाज में घटना को अंजाम दिया गया है उससे यह तय है कि बदमाश दोनों बच्चों को अच्छी तरह से पहचानते थे। ऐसे में फिरौती के लिए अपहरण सहित सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ बच्चों के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.