अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में में एक विमान लैंडिंग के समय फिसलकर नदी में गिर गया है। बताया जा रहा है कि बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में गिर गया है। हादसे के वक़्त विमान में 136 लोग मौजूद थे। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। बताया जा रहा विमान में सवार लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन क्र्यू को चोटें आईं हैं। विमान से रेस्क्यू किए गए लोगों को चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। सभी लोग सुरक्षित हैं, किसी के कोई चोट नहीं है।

जानकारी के मुताबिक विमान फ्लोरिडा के नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में पहुंच गया। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि बोइंग 737 कमर्शियल विमान है।

नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा लैंडिग के वक्त हुआ और यह विमान क्यूबा से आ रहा था। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Adv from Sponsors