बिहार के मधुबनी में स्थानीय पत्रकार प्रदीप मंडल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. रविवार देर रात हुई इस घटना में प्रदीप मंडल की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें डीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस के मुताबिक, प्रदीप मंडल पंडौल से हाटी गांव आ रहे थे. घटना रविवार रात 8 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार समाचार संकलन कर रोज की तरह अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद से पुलिस आसपास के संदिग्धों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
बता दें कि गोली पत्रकार के पेट में लगी है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.