जी हाँ हम बात कर रहे हैं ‘ अर्जुन पटियाला ‘ फिल्म के नए गाने की जो एक आईटम सांग है। इस गाने में सनी लेओनी आईटम गर्ल बनी हुई हैं और ज़बर्दस्त ठुमके लगते नज़र आ रही है , इस गाने में दिलजीत दोसांझ सनी लेओनी के साथ नाचते नज़र आएंगे।
सनी ये गाना अपने सोशल मीडिया पेज पर भी उपलोड कर दिया है साथ ही कैप्शन दिया है, डिसेंट मुंडों संभल जाओ क्योंकि आ गई है क्रेजी हबीबी। यह गाना लीगो को इतना पसंद आरहा है की अब तक इसे 30 लाख से ज़्यादा लोगों ने देख लिया है। क्रेज़ी हबीबी एक पार्टी सोंग है इस लिए इस सोंग में आप भरपूर एनर्जी कस साथ साथ ज़बरदस्त डांस भी देख सकते हैं
अर्जुन पटियाला में कीर्ति सेनन और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में है , जहा कीर्ति का नाम ‘ऋतु’ है जो एक रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं तो दूसरी ओर दिलजीत एक पोलिस का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में इन के साथ वरुण शर्मा , रोनित रॉय और मनजोत सिंह भी अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे
[…] post रिलीज़ हुआ “अर्जु… appeared first on Hindi News, हिंदी […]