कर्नाटक में जहां एचडी कुमारस्वामी की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए है तो वहीं आज फ्लोर टेस्ट के दौरान 19 विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे. कांग्रेस के बाग़ी श्रीमंत बालासाहेब पाटिल का बुधवार रात से ही कुछ पता नहीं चल रहा था. ऐसे में उनकी एक तस्वीर सामने आई हैं जिसमें वे एक अस्पताल में अपना इलाज करवाते नज़र आ रहे हैं.
#Mumbai: Karnataka Congress MLA Shrimant Patil who was staying with other Congress MLAs at Windflower Prakruthi Resort in Bengaluru, reached Mumbai last night, currently admitted to a hospital in Mumbai after he complained of chest pain. pic.twitter.com/wojgD6R443
— ANI (@ANI) July 18, 2019
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात ही कांग्रेस तरफ से शिकायत उनके गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. श्रीमंत कर्नाटक की कागवाड विधानसभा सीट से विधायक हैं. बुधवार रात एचडी कुमारस्वामी और सिद्धारमैया ने अपने विधायकों संग बैठक की थी, लेकिन बैठक के बाद पाटिल लापता हो गए.