महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के बीच आम सहमति बनती नज़र आ रही है.माना जा रहा है कि जल्द ही शिवसेना राज्यपाल से मिलकर दावा पेश कर सकती है. इस मसले पर शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं की शुक्रवार को बैठक होनी है. जिसमें सरकार बनाने को लेकर अंतिम फैसला लिया जायेगा.
लेकिन इस बीच शिवसेना विधायक अब्दुल सत्तार का एक विवादित बयान सामने आया है. दरअसल महाराष्ट्र के औरंगाबाद की सिलोद विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल सत्तार ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि कोई भी शिवसेना के विधायक को फोड़ने की कोशिश करेगा तो हम उनका सिर फोड़ देंगे.
#WATCH Abdul Sattar, Shiv Sena MLA: Koi bhi agar Shiv Sena ke MLA ko phorne ki koshish karega toh hum unka sar phorh denge, uske sath uska paon bhi torh denge, lekin dawakhane ka bhi intezam Shiv Sena karegi. Unke liye ambulance bhi tayar rahegi. pic.twitter.com/fno4KFXWpx
— ANI (@ANI) November 21, 2019
इससे पहले आज कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा की गई. सीडब्ल्यूसी ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है. कार्यकारिणी की बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, हमने सीडब्ल्यूसी को महाराष्ट्र की हालिया राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी से बात चल रही है.
हालाकिं एनसीपी के नवाब मलिक कह चुके हैं कि इन तीनों में से कोई भी एक पार्टी सरकार बना सकती है. सत्ता का फार्मूला 16:15:12 है, जिसके अनुसार मंत्रिमंडल में शिवसेना के 16, एनसीपी के 15 और विधानसभा अध्यक्ष के पद के साथ कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे. मुख्यमंत्री पद ढाई साल के लिए शिवसेना और बाकी के बचे वर्षों के लिए एनसीपी के पास रहेगा.