उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना बुलंदशहर के स्याना कस्बे की है. जहां बीती रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर ना सिर्फ लूटपाट की बल्कि परिजनों को बंधक बनाकर एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना से इलाके में हड़कम मच गया.
पीड़ित महिला के पति ने बताया कि मंगलवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था कि तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसके घर पर हमला कर दिया. हथियारों से लैश नकाबपोश बदमाशों ने हथियार की नोक पर घर में मौजूद सभी लोगों को पहले बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश उसकी पत्नी को अलग कमरे में घसीट ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
#बुलंदशहर में घर मे लूट के दौरान बदमाशो ने किया महिला से सामूहिक बलात्कार, पुलिस महिला को नजरबंद करके करा रही है मेडिकल, महिला को मीडिया से बात करने को रोका गया.
हाफ एनकाउंटर की श्रृंखला के बाद भी पुलिस का इक़बाल हांफ रहा है.@Benarasiyaa @sachingupta787 pic.twitter.com/eNR3sGMCfw
— Narendra Pratap |नरेंद्र प्रताप (@hindipatrakar) July 31, 2019
बताया जा रहा है कि बदमाश घर से कीमती सामानों के अलावा एक मोबाइल फोन और इनवर्टर बैटरी लूटकर ले गए. घर के मुखिया ने किसी तरह अपने हाथ-पैर खोल लिया और पड़ोसियों के फोन से पुलिस को घटना की खबर दी. इसके तुरंत बाद कोतवाली प्रभारी समेत पुलिस मौके पर पहुंची.
वहीं सीओ धनप्रकाश त्यागी ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है. अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपार्ट दर्ज कर ली गई है. वहीं महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.