टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 38वां जन्मदिन है. इंग्लैंड में उन्होंने पत्नी साक्षी और बेटी जीवा और कुछ करीबी दोस्तों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. साक्षी ने सोशल मीडिया पर “हैप्पी बर्थडे बॉय।” लिखते हुए एक फोटो पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी अपने करीबी दोस्तों और बेटी जीवा के साथ जन्मदिन का केक कटते नजर आ रहे हैं.
धोनी के जन्मदिन पर टीम इंडिया के मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने बधाई दी है. हार्दिक पांड्या ने धोनी को शुभकामनाएं देते हुए एक फोटो पोस्ट किया हैं जिसमें वे दोनों हैलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
तो वहीं वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 7वें महीनें का 7वां दिन. क्रिकेट की दुनिया के अजूबे का जन्मदिन. जन्मदिन मुबारक धोनी.
7 continents in the World
7 days in a week
7 colours in a rainbow
7 basic musical notes
7 chakras in a human being
7 pheras in a marriage
7 wonders of the world7 th day of 7th month- Birthday of a wonder of the cricketing world #HappyBirthdayDhoni . May God Bless You! pic.twitter.com/3Xq8ZUWx8p
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 7, 2019
वीरेंद्र सहवाग के अलावा मोहम्मद कैफ ने धोनी को को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्विट्टर पर लिखा कि पहली बार 2004 में बांग्लादेश में एक साथ खेले और जल्द ही उन्होंने वाइजैग में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन जड़ अपने आने की घोषणा कर दी, तब से वापस मुड़कर नहीं देखा. हैप्पी बर्थडे धोनी.
बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान को जन्मदिन की बधाई दी है. बीसीसीआई ने धोनी के 4 वर्ल्ड कप के लुक वाला एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि 4 वर्ल्ड कप और 4 अलग-अलग लुक। आपको कौन सा पसंद है.हैप्पी बर्थडे धोनी.
[…] post धोनी ने पत्नी साक… appeared first on Hindi News, हिंदी […]