बरेली. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हैवानों की घिनौनी करतूत की खबर सामने आई है। जहां मानसिक रुप से दिव्यांग मां का उपचार कराने दरगाह पहुंची एक किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर युवक ने अगवा कर लिया। आरोपी युवक किशोरी को अपने घर ले गया, जहां अन्य युवकों के साथ किशोरी का सामूहिक बलात्कार किया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी युवक के घर से किशोरी को गंभीर हालत में बरामद किया गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। दरगाह पर आजमनगर बर्फ वाली गली का रहने वाला कासिम किशोरी को नशीला पदार्थ खिलाकर अगवा कर ले गया
पीड़िता की हालत नाजुक
पीड़ित किशोरी ने पुलिस को बताया कि, कासिम के अलावा कई अन्य युवक भी वहां पहले से मौजूद थे। उन लोगों ने जबरन शराब पिलाकर सामूहिक ज्यादती की। परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी है।