नोएडा: दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने ही जेठ पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि स्थानीय कोतवाली में जब सुनवाई नहीं हुई तब परेशान होकर महिला को एसएसपी के पास शिकायत के लिए आना पड़ा।
खबर के अनुसार, दादरी कोतवाली के गांव निवासी इस महिला के पति दो भाई हैं। बड़ा भाई फौज में नौकरी करता है और अपने पत्नी से अलग रहता है। महिला का आरोप है कि बीते दिनों फौजी छुट्टी पर आया हुआ था। वहीं, पीड़ित महिला का पति दवा लेने के लिए पंजाब गया था।
इसका फायदा उठाते हुए 9 फरवरी की रात फौजी जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला द्वारा विरोध करने पर जेठ ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पति के वापस आने पर महिला ने उसे आपबीती सुनाई। वहीं, आरोपी 12 मार्च को छुट्टी काट कर वापस चल गया।
महिला का आरोप है 13 मार्च को दादरी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट कराने के लिए गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी है। कोतवाली दादरी के प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। महिला के एसएसपी से शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।