धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनी फिल्म कंलक के लिए एक्टर वरुण धवन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसमें वरुण धवन बिलकुल अलग लुक में नजर आ रहे हैं। जारी किए गए इस लुक में वरुण के लंबे बाल हैं, आंखों में काजल लगा है, कानों में बाली पहनी है और निर्भीक नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ‘जफर के लुक में वरुण धवन। जो अपनी जिंदगी और खतरों के साथ फ्लर्ट करता है।’
करण जौहर ने वरुण के इस लुक को जारी किया.
Presenting @Varun_dvn as Zafar! He flirts with life and danger! #MenOfKalank #Kalank
@duttsanjay #AdityaRoyKapur @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies pic.twitter.com/FakpffMi9Z— Karan Johar (@karanjohar) March 7, 2019
‘कलंक’ को 1940 के दशक की कहानी पर बनाया गया है, माधुरी एक दरबारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म में आप चौथी बार वरुण को आलिया को साथ में स्क्रीन शेयर करते हुए देखेंगे. साल 2012 में इस जोड़ी ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना डेब्यू किया था.
Kalank begins to unravel from tomorrow. Stay tuned!! pic.twitter.com/cq1GNSkZap
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 6, 2019
वरुण के इस पोस्टर के साथ लिखा गया है कि इनके प्यार से मेल खाना मुमकिन नहीं। इससे यह बात जाहिर हो रही है कि फिल्म में बेहतरीन प्रेम कहानी दिखाई जा रही है। बता दें कि इस फिल्म में कई कलाकार हैं। सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं और धीरे धीरे उनके लुक्स भी जल्द ही बाहर आएंगे।
Night training for #kalank. After years iv got a character for whom I’m very excited to train for. Try this only once you get used to the movements. It’s taken me sometime to master this.keep your core engaged at all times. P.s that the new mission impossible theme playing pic.twitter.com/Q3WyhXuzSu
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 9, 2018
इस फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा बनाया जा रहा है करण जौहर की “कलंक” इस 19 अप्रैल को रिलीज होने के लिए तैयार है.गौरतलब है कि ‘कलंक’ का निर्देशन अभिषेक वर्मन कर रहें है.इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल अप्रैल में शुरू हुई थी. इसे मुंबई, कारगिल, हैदराबाद और चंदेरी में फिल्माया गया है.