सरकार ने बुधवार को गेहूं के सस्ते आयात को लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए चालू रबी सत्र में गेहूं के आयात शुल्क को दोगुना कर 20 फीसदी कर दिया है. साथ ही कनाडा जैसे देश से सस्ते आयात पर लगाम लगाने के लिए मटर पर 50 फीसदी का आयात शुल्क लगाया गया है.
केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमाशुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने एक अधिसूचना में कहा कि मटर पर बुनियादी सीमाशुल्क को मौजूदा शून्य से बढ़ाकर 50 फीसदी और गेहूं के आयात शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी हो जाएगी.
किसानों ने रबी गेहूं की बुवाई शुरू कर दी है तो सरकार किसानों को प्रेरित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है और किसानों को एक सकारात्मक संदेश भी दिया है.
More on hindi news: अब टोल प्लाजा पर नहीं लगेगी वाहनों की कतार
सरकार नही चाहती कि किसान घाटे का शौदा करें. भारत ने फसल वर्ष 2016-17 में रिकॉर्ड 2.2 करोड़ टन दलहनों का उत्पादन किया जिसके कारण दलहन कीमतों में भारी गिरावट आई और कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से भी कम हो गयीं. जिससे किसानों को काफी घाटे का शुदा करना पड़ा.
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सरकार ने तुअर जैसे अन्य दलहनों के आयात पर मात्रात्मक प्रतिबंध भी लगाया था.
More on hindi news: अब रेलवे ने भी शुरू की जुमलेबाज़ी, काम के नाम पर यात्रियों से धोखा