lucknow-metro

नई दिल्ली: लखनऊ में बुधवार को मेट्रो सर्विस बड़े ही उत्साह से शुरू किया गया लेकिन लखनऊ मेट्रो पहले दिन ही तकनीकि खराबी का शिकार हो गई. एक दिन पहले यानि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाइक की उपस्थिति में मेट्रो की उद्घाटन की गई.

दरअसल लखनऊ मेट्रो को जब ट्रैक पर दौड़ाया गया तब मेट्रो में तकनीकी समस्या हो गई और चलती मेट्रो को बीच ट्रैक पर रोक दिया गया. मेट्रो में यह खराबी दुर्गापुरी और मवईया के बीच में आ गई, जहां से पैसेंजर्स को निकाला जा रहा है. उसके बाद बाकी चारों मेट्रो ऑपरेशनल हैं.

बता दें कि तकनीकी खराबी के वजह से मेट्रो 20 मिनट के लिए आलमबाग में फंस गई. बुधवार को मेट्रो आम जनता के लिए सुबह 6 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के लिए चली.

उद्घाटन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि समय पर योजना का पूरा होना काफी बड़ी बात है. इतना ही नही सीमित समय के योजना के पुरे होने पर सीएम योगी ने श्रीधरनजी और उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी.

योगी ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के कई शहरों में मेट्रो चलवाने की योजना पर काम कर रही है. अब अलग-अलग मेट्रो कॉर्पोरेशन के तहत काम ना होकर बल्कि राज्य में एक ही यूपी मेट्रो कॉर्पोरेशन की शुरुआत करेंगे. मैं चाहूंगा कि श्रीधरनजी उस कॉर्पोरेशन के प्रधान सलाहकार बनें.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here