सैफ और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में है। फिल्म ने चार दिनों में लगभग 32 करोड़ (7.25+9.75+10.75+4.25 करोड़) का कारोबार कर लिया है।
इस पर सारा ने फिल्म को लेकर अपनी मां अमृता सिंह और पापा सैफ अली खान के रिएक्शन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। दरअसल, सारा ने जी न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘वैसे सच कहूं तो मेरे मम्मी-पापा फिल्म की तारीफ ही करेंगे। मम्मी-पापा को तो अपने बच्चों का काम हमेशा अच्छा ही लगता है। वो दोनों तो हर 10 मिनट में मुझे मैसेज करके बता रहे हैं कि लोगों को फिल्म कैसी लग रही है, रिव्यू कैसे आ रहे हैं। उन्हें इतने लोगों के मैसेज आ रहे हैं कि वो मुझे थोड़ी-थोड़ी देर में मैसेज कर रहे हैं।’
सारा ने कहा कि उनके मम्मी-पापा के जिस तरह इतने मैसेज आ रहे हैं, उससे वो काफी शॉक्ड हैं क्योंकि उन्हें लगातार इतने मैसेज आ रहे हैं कि वो दोनों ही फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन वो इसके साथ ही नर्वस भी हैं।
इसके अलावा सैफ अली खान ने पत्नी करीना कपूर खान के साथ ‘केदारनाथ’ देखी। बता दें कि इससे पहले जब मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी तब सैफ नहीं गए थे। ऐसा कहा जा रहा था कि सैफ ने ये फिल्म इसलिए नहीं देखी है क्योंकि वो नर्वस हैं बेटी की फिल्म को लेकर। खबरों के मुताबिक करीना को फिल्म बहुत पसंद आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना के एक करीबी ने एक वेबसाइट को बताया कि करीना को केदारनाथ में सारा का काम बहुत पसंद आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना को सारा का काम इतना पसंद आया कि वो सारा के लिए एक पार्टी की तैयारी करने वाली हैं। पार्टी में सैफ के दोस्तों के साथ-साथ सारा के दोस्तों को भी बुलाया जाएगा।’
इंटरव्यू के दौरान सारा की दादी शर्मिला टैगोर ने भी अपनी पोती को लेकर बात की और कहा कि वो सारा से काफी इम्प्रेस हैं।शर्मिला टैगोर ने कहा, ‘मैं उसके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। मैं उससे बहुत ज्यादा इम्प्रेस हुई हूं। उसके अंदर बहुत कॉन्फिडेंस है, चार्म है जो मुझे बहुत अच्छा लगता है। उसने जिस तरह अपने आपको निखारा है वो देखकर मुझे बहुत खुशी होती है।