सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है.
पुलिस और लुटेरों के बीच हुई गोलीबारी में एक लुटेरे की मौत हो गई है वहीँ एक पुलिस अधिकारी के घायल होने की बात कही जा रही है. इस वारदात के बाद इलाक़े में दहशत का माहौल है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला सोलापुरे जिले के उलेगांव का है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब रविवार रात साढ़े तीन बजे के आसपास गस्त पर निकली पुलिस को कुछ लुटरे नज़र आये. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भगाने लगे. लेकिन एक लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. लेकिन पकडे गए लुटेरे को जैसे ही पुलिस ने वैन में बैठाया तो उसने वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक विजय पाटील के हाथों और जांघों पर तलवार से हमला कर दिया. जिससे वे बुरी तरह जख्मीं हो गए और उन्होंने बचाव के लिए लुटेरे पर गोलियां चला दी. इस गोलीबारी में घायल हुए लुटेरे को इलाज के लिए तुरंत ही सोलापुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं सोलापुरे के पुलिस अधीक्षक मनोज पाटील ने मामले की पुष्टि करते हुए जाँच की बात कही है.