Canvas
घरेलू हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स की अब भारतीय बाज़ार में नंबर वन बनने पर नजरें टिकी हुई हैं. कंपनी ने हाल ही में अपना सबसे आधुनिक स्मार्टफोन कैनवास-4 लॉन्च किया है. इसकी क़ीमत 17,999 रुपये है. कम क़ीमत में बेहतरीन फीचर्स के ज़रिये कंपनी सैमसंग के गैलेक्सी को कड़ी टक्कर देगी. कंपनी के सह संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि माइक्रोमैक्स हर महीने 22 लाख हैंडसेट बेच रही है. अब हमें देश की नंबर वन कंपनी बनना है. कैनवास सीरीज ने बाज़ार में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कैनवास-4 की लॉन्चिंग से पहले ही 11,500 ऑर्डर आ चुके हैं. पिछले तीन महीने में हम 10 लाख कैनवास बेच चुके हैं. इस सीरीज में 10 फोन हैं, जिनकी क़ीमत 6,000 से 18,000 के बीच है. कंपनी की योजनाओं के बारे में बताते हुए सीईओ, दीपक मल्होत्रा ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में हमारा कारोबार 3,100 करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष में हम इसे ढाई गुना बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. सैमसंग की बाज़ार में हिस्सेदारी 37 फीसद है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here