नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के साथ हुए मुकाबले में करारी हार का सामना करने वाली पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ी रह चुके रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी शोएब अख्तर ने इस हार को शर्मनाक करार दिया है. शोएब के इस बयान के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मनोबल गिरना लाज़मी है.
भारत के साथ हुए मुकाबले में पाकिस्तानी प्लेयर्स कुछ कमाल नहीं कर सके और 124 रनों से यह मैच गँवा बैठे. इसके बाद पाकिस्तानी फैन्स ने पहले की तरह टीवी तोड़कर अपने गुस्से का इज़हार भी किया था. पाकिस्तान को मिली इस हार के बाद शोएब अख्तर भी काफी नाराज़ चल रहे हैं. यहाँ तक कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा, ‘जीत और हार किसी भी खेल का हिस्सा हैं, लेकिन रविवार को हम जिस तरह बिना किसी संघर्ष के भारत से हारे वह काफी पीड़ादायक है।
इसके अलावा पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा, ‘अगर पाकिस्तान अपने सभी 15 खिलाड़ियों को भी उतारता तो भी मुझे नहीं लगता कि नतीजा अलग होता। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये रोचक मकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में भारतीय और पाकिस्तानी दोनों ही फैन्स भारी संख्या में मौजूद थे बस फर्क इतना था की भारतीय टीम की जीत की वजह से पाकिस्तानी दर्शकों को निराश होकर जाना पड़ा.